The Top Ten News
The Best News Portal of India

ऑपरेशन त्रिनेत्र में शहीद हुए लांस नायक रुचिन सिंह रावत और प्रमोद नेगी को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पहुंचकर जम्मू कश्मीर में चल रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र में शहीद हुए चमोली निवासी लांस नायक रुचिन सिंह रावत एवं सिरमौर, हिमाचल प्रदेश निवासी शहीद प्रमोद नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले हमारे शहीदों को यह देश हमेशा याद रखेगा। राज्य सरकार हर पल सैनिक परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा हमारी सरकार शहीद रुचिन सिंह रावत के परिजनों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने परिजनों से इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की अपील की।

कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुनीगाड़ के रहने वाले 9 पैरा कमांडो के जांबाज रुचिन सिंह रावत जम्मू कश्मीर के राजौरी में दुश्मनों से लोहा लेते हुये देश की खातिर शहीद हो गये हैं. अमर शहीद रुचिन सिंह गैरसैंण तहसील के कुनीगाड़ मल्ली गांव के रहने वाले थे. 29 वर्षीय शहीद रुचिन सिंह सन् 2011 में सेना का हिस्सा बने थे. उनका परिवार जम्मू के उधमपुर में रहता है. उनके परिवार में उनकी पत्नी और 4 वर्षीय बेटा है।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक बृजभूषण गैरोला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप कुंवर एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights