The Top Ten News
The Best News Portal of India

एस.सी.ई.आर.टी उत्तराखण्ड में में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में एस.सी.ई.आर.टी उत्तराखण्ड में डायट्स प्राचार्यो एवं नियोजन प्रवक्ताओं के साथ समग्र शिक्षा, शिक्षक शिक्षा योजना की दो दिवसीय समीक्षा बैठक का बीते रोज शुभारंभ हुआ इस बैठक में महत्वपूर्ण वित्तीय विषयों पर भी चर्चा की गई।

इस समीक्षा बैठक में निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड बंदना गर्ब्याल के द्वारा डायट्सवार समीक्षा करते हुए कम बजट खर्च करने वाले डायट्स को तत्काल सुधार करते हुए सितम्बर महीने तक आवश्यक रूप से शत प्रतिशत बजट के पूर्णतः उपयोग किये जाने, एक्सपोजर विजिट के कार्यक्रमों पर रिर्पोट तैयार कर साझा किये जाने एवं महत्वपूर्ण प्रैक्टिसेज का राज्य में उसकी उपयोगिता के दृष्टिगत लागू किये जाने हेतु निर्देशित किया गया और शोध गतिविधियों के परिणामों का आवश्यक रूप से शेयर करने व उसके डाक्यूमेंन्टेशन पर फोकस करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में शिक्षक शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक आशा रानी पैन्यूली ने डायट्स के विभिन्न कार्यो को देखत हुए उनके निष्पादन में सुधार किये जाने के लिए भी निर्देशित किया।

बैठक में प्रोगा्रम एवं मॉनिटरिंग विभाग के सहायक निदेशक डॉ0 के0एन0बिजल्वाण ने निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बेस लाईन सर्वे पर प्राप्त परिणामों में जनपद वार क्या स्थिति है उसे सभी डायट्स को शेयरर किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ अजय कुमार चौरसिया ने बताया कि इस दो दिवसीय बजट समीक्षा एवं महत्वपूर्ण वित्तीय विषयों पर आहूत की जा रही कार्यशाला से डायट्स प्राचार्यो एवं नियोजन प्रवक्ताओं में वित्तीय विषयों -वित्तीय अधिप्राप्ति नियमावली 2017, ऑडिट् प्रक्रिया के महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं जेम पोर्टल पर तकनीकी बिन्दुओं पर अधिक स्पष्टता आयेगी और उक्त विषयों के क्रियान्वयन में प्रभावपूर्णता आयेगी।
इस कार्यशाला में सन्दर्भदाता के रूप में सुनील रतूड़ी,वित नियंत्रक एवं मुकेश बहुगुणा एम.आई.एस सेल प्रभारी के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

इस अवसर पर एस.सी.ई.आर.टी से डॉ रंजन भट्ट, शुभ्रा सिंहल डॉ. रमेश प्रसाद बडोनी, डॉ0 मनोज शुक्ला शिव प्रकाश वर्मा एवं सूर्यकान्त मॉमगई के साथ समस्त डायट्स प्राचार्यो – राकेश जुगरान, पंकज शर्मा, गीतिका जोशी, लक्षमण दानू डॉ दिनेश खेतवाल, आदि एवं नियोजन प्रवक्ताओं में अरविंद चौैहान, रमेशप्रसाद बडोनी आर.एस. दानू जॉन आलम ,डॉ मनोज पाण्डेेय, बी.एस कठैत आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights