एसएसपी उधम सिंह नगर के टेस्ट में फेल हुई पुल भट्टा थाने की पुलिस,पुलिस लाईन जाकर ट्रेनिंग करने के दिये आदेश,पढ़िए क्या है मामला
दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
उधम सिंह नगर -उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुल भट्टा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाने में रजिस्टर, रख रखाव और मालखाने में हथियारों और एमवी एक्ट में सीज वाहनों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान एसएसपी ने जब पुलिस अधिकारी और जवानों को हथियारों की हैंडलिंग और खोलने बंद करने का टेस्ट लिया तो अधिकांश इस टेस्ट में फेल हो गये।
वहीं इस बात पर नाराजगी जताते हुए एसएसपी ने जवानों और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और पुलभट्टा थाना के इंचार्ज कमलेश भट्ट समेत सभी दरोगाओं को पुलिस लाइन जाकर तीन दिनों तक हथियारों की ट्रेनिंग लेने के आदेश दिए।
इसके अलावा पुलभट्टा थाने में नियुक्त आरक्षी व मुख्य आरक्षीयों को भी अलग अलग शिफ्ट में पांच दिन पुलिस लाइन जाकर हथियारों के रख-रखाव सहित प्रशिक्षण प्राप्त के आदेश दिए क्योंकि वह भी निरीक्षण के दौरान हथियारों को खोल बांध नहीं पाए थे।
इसके साथ ही एसएसपी ने स्ट्रेडिंग आर्डर का पालन नहीं करने वाले दरोगा कीर्ति भट्ट को लाइन हाजिर कर दिया और उनका एक दिन का वेतन रोकने के भी आदेश दिए और काम में लापरवाही करने वाले एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया और वेतन रोकने के आदेश भी जारी किये है।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाने में एमवी एक्ट से संबंधित वाहनों व अन्य मामलों के निस्तारण के लिए एक महीने में कार्रवाई करने के निर्देश दिए तो वहीं एसएसपी ने थाने में पहुंच कर सलामी देने वाले दो पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा की है।
Comments are closed.