The Top Ten News
The Best News Portal of India

ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आज जनसुनवाई में 71 शिकायतें आई, अधिकतर मामलों का मौके पर किया निस्तारण

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून – जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। आज हुई जनसुनवाई में 71 शिकायतें आई जिनमें आपसी विवाद, परिवार विवाद, विद्युत बिल माफ करने, समाज कल्याण विभाग से दिव्यांग पेशन लगवाने, ग्राम सभा की भूमि पर बारात घर बनवाने की अनुमति, राशन कार्ड बनवाने, निजी भूमि से सीवर लाइन हटवाने, ओवर हैड टैंक के लिए भूमि दिलवाने सहित भूमि संबंधी कुछ शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जनता दरबार में फरियादियों की प्रार्थना पत्र को स्वयं भी जिलाधिकारी संबंधित अधिकारी को व्हाटसएप के माध्यम से भेजकर तत्काल निस्तारण के निर्देश दे रहे है।

जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना, तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। कार्लीगार्ड ग्रामसभा में बारातघर निर्माण हेतु भूमि दिए जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भुड्डी नया गांव में ओवर हैड टैंक के लिए भूमि दिलाने संबंधी प्रार्थना पत्र पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को निर्देशित किया। इसी प्रकार परिवार विवाद, भरण-पोषण के प्रकरणों पर पुलिस अधीक्षक क्राईम को जांच करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जाखन में भूमि कब्जा किए जाने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिकारी अपने स्तर पर ही प्रकरणो का निस्तारण करें। तथा जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा भी करते हुए शिकायत के निस्तारण के संबंध में शिकायतकर्ता को भी सूचित करें ताकि लोगों को अनावश्यक न भटकना न पड़े।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान, पुलिस अधीक्षक अपराध सर्वेश पंवार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, तहसीलदार विकासनगर चमन सिंह सहित समस्त तहसीलों से अधिकारी कार्मिक वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights