The Top Ten News
The Best News Portal of India

उत्तराखंड में जमीनों की बड़े पैमाने पर हो रही खरीद फरोख्त का जन संगठनों ने किया विरोध सरकार से भूमि खरीद कानूनों को वापस लेने की मांग करी

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

अल्मोड़ा-उत्तराखंड में जमीनों की बड़े पैमाने पर हो रही खरीद फरोख्त को लेकर जन संगठनों ने भू माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अल्मोड़ा में आज उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी समेत कई जन संगठनों ने संयुक्त रूप से चौघानपाटा गांधी पार्क में जनसभा की। जिसके बाद मुख्य बाजार में भू माफिया भगाओ उत्तराखंड बचाओ के नारे के साथ विशाल रैली निकाली गई। जिसमे प्रदेश के अलग अलग जिलों के जन संगठनों से जुड़े लोगो ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में भू माफियाओं के तेजी से दखल बढ़ रहा है। सरकारी संरक्षण में भू माफिया नगरों से लेकर गांव तक बड़े पैमाने पर जमीन कब्जा रहे है। जिससे लोगो मे भयंकर आक्रोश है। उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार में लाये गए भूमि खरीद कानूनों को वापस लेने समेत भूमाफियाओं, दलालों व भ्र्ष्ट अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights