The Top Ten News
The Best News Portal of India

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 17 नये मामले,23 मरीज स्वस्थ हुए

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के भीतर कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं और 23 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं।
एक्टिव केस की संख्या 111 पहुंच गई है पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 0.84% है।

एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,517 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 88,894 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.08% है. वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में देहरादून में कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं, जबकि अल्मोड़ा और नैनीताल में 1-1 नये कोरोना संक्रमित मिल हैं इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है वहीं, प्रदेश में पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं।

वहीं प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन की बात करे तो प्रदेश में शनिवार को 24,767 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 82,21,289 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं, वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,53,247 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 4,98,207 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 2,66,759 बच्चों को पहली डोज व 94,391 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Comments are closed.