The Top Ten News
The Best News Portal of India

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 120 नए मामले,आज प्रदेश के 4 जिलो में संक्रमण के कोई केस नही

पिछले 24 घंटो में इस महामारी से 330 मरीज ठीक हुए और 6 मरीजो की मौत

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

उत्तराखंड में धीरे धीरे कोरोना संक्रमण के केस काम हो रहे है और आज पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 120 मामले आये है और आज 330 मरीज कोरोना महामारी से ठीक हुए हैं।आज प्रदेश में कोरोना महामारी से 6 लोगों की मौत हुई है और कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट आज 94.96% प्रतिशत हो गया है।सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 120 केस सामने आने से अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 94923 हो गयी है। एक्टिव केस यानी विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे मरीजो की संख्या आज 2136 हो गईं है ।
आज 11730 सैम्पल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है वही 12333 सैम्पल्स की जांच अभी प्रतीक्षारत है और आज 12016 सैम्पल्स जांच को भेजे गए है वर्तमान के कोरोना की रिकवरी रेट 94 प्रतिशत है और अभी तक इस महामारी से1617 मरीजो की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा जिले में कोरोना के चार केस आये और बागेश्वर जिले में कोरोना का एक भी केस नही आया है , चमोली जिले में 3 केस और चम्पावत जिले मे भी आज एक भी कोरोना संक्रमण केस नही आया, वही देहरादून जिले में 36 और हरिद्वार जिले में 23, नैनीताल जिले में 38, और पौड़ी जिले एक भी कोरोना केस नही आया।वहीं पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक-एक कोरोना केस और टिहरी जिले में भी कोई कोरोना केस नही आया है,वहीं उधम सिंह नगर में 10, और उत्तरकाशी जिले में 4 मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है और अभी तक 1286 मरीज इस संक्रमण से ठीक होकर अन्य प्रदेशों में चले गए है

Comments are closed.