The Top Ten News
The Best News Portal of India

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 94 नये मामले, देहरादून में सबसे ज्यादा 48 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-उत्तराखंड में शनिवार 15 अप्रैल को 94 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं. वहीं इस बीमारी से एक मरीज की मौत भी हो गई और 79 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गये हैं ।

आज 94 नये मामले आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 292 हो गई है।

आज कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 48 मरीज राजधानी देहरादून में मिले हैं. इसके साथ नैनीताल में 29 मरीज सामने आए हैं. वहीं, बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल में तीन-तीन नए मरीज मिले हैं. जबकि, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में दो-दो नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी और उधमसिंह नगर में कोरोना के एक-एक नए मरीज मिले हैं. वहीं, चंपावत, चमोली और रुद्रप्रयाग में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है।

एक जनवरी 2023 से अभी उत्तराखंड में 1098 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है और अभी तक 797 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. एक जनवरी 2023 से उत्तराखंड में 9 मरीजों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले रोज बढ़ रहे है उसके बावजूद भी लोग इस बीमारी को लेकर सजग नही हो रहे है भीड़ भाड़ वाले स्थानों में भी एक्का दुक्का लोग ही मास्क का प्रयोग करते दिखाई दे रहे है. हालांकि शासन प्रशासन लोगो से कोविड एप्रोवीएट व्यवहार करने की अपील लगातार कर रहा है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights