दी टॉप टेन न्यूज देहरादून
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले दिनप्रतिदिन बढ़ रहे है प्रदेश में आज गुरुवार 13 अप्रैल को 106 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 255 तक पहुंच गया है. वहीं, आज 49 मरीजों कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए है।
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिले में आये है जिनकी संख्या 54 हैं. वहीं, नैनीताल जिले में आज कोरोना के 23 नए मरीज सामने आए है. इसके अलावा अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में पांच-पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है. पिथौरागढ़ और चमोली में तीन-तीन नए मरीज सामने आए है वहीं उत्तराखंड में जनवरी से लेकर अभी तक कोरोना के 896 मामले सामने आए है, जिसमें से 634 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है. वहीं, कोरोना संक्रमित सात लोगों की मौत भी हुई है।
Comments are closed.