दी टॉपटेन न्यूज़ देहरादून
उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 364 नये मामले आये है और 194 मरीज कोरोना महामारी से ठीक हुए हैं और आज इस महामारी से 2 मौत हुई है कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 94.44% प्रतिशत हो गया है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 101275 हो गयी है और 95649 मरीज अब तक इस महामारी से ठीक भी हो चुके है। एक्टिव केस यानी विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे मरीजो की संख्या 2404 हो गईं है ।
आज 9291 सैम्पल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है वही 27460 सैम्पल्स की जांच अभी प्रतीक्षारत है और आज 25662 सैम्पल्स जांच को भेजे गए है वर्तमान में कोरोना की रिकवरी रेट 94 प्रतिशत है और अभी तक इस महामारी से 1721 मरीजो की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के 6 केस, बागेश्वर जिले में 2 केस चमोली जिले में 1 केस चंपावत जिले में 6 केस देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण के 139 केस और हरिद्वार जिले मे 118 नैनीताल जिले में 34 पौड़ी गढ़वाल में 12 पिथौरागढ़ में 2 केस रुद्रप्रयाग में 5 टिहरी जिले में 5 उधम सिंह नगर में 31 औऱ उत्तरकाशी में 3 कोरोना केस आये ।अभी तक 1501 मरीज इस संक्रमण से ठीक होकर अन्य प्रदेशों में चले गए है।
प्रदेश में कोरोन संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण अभियान जारी है।आज 60 वर्ष से अधिक के 366266 लोगो को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया वही 45 से 59 वर्ष के बीच के 67779 लोगो को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगा। आज 433 सत्रों में 47714 लोगो को कोरोना वेक्सीन लगाई गई प्रदेश में अब तक 126020 लोगो को कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगाए जा चुके है।
Comments are closed.