The Top Ten News
The Best News Portal of India

उत्तराखंड महिला राज्य प्रभारी सीमा जौहर को योग रत्न पुरुस्कार एवं योग गुरू उपाधि मिलने पर देहरादून में योग साधकों ने किया सम्मानित

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-राजपुर रोड़ स्थित स्वामी राम तीर्थ मिशन हाल में योग साधकों द्वारा उत्तराखंड महिला राज्य प्रभारी सीमा जौहर को योग रत्न पुरुस्कार एवं योग गुरू उपाधि मिलने पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजन में अति विशिष्ट अतिथि विधायक कैंट क्षेत्र सविता कपूर व मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी उपस्थित रहे.मंच का संचालन योग शिक्षक संजीव चाँदना ने किया वहीं मंच पर योग कक्षा का प्रस्तुतिकरण बेहद प्रभाविशील रहा।

इस अवसर पर मंत्री जोशी ने सीमा जौहर को योग गुरु की उपाधि मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री जोशी ने कहा कि योग से शरीर स्वस्थ्य रहता है, इससे हम मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बन सकते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को योग के महत्व को समझते हुए इसे दैनिक दिनचर्या के रूप में अपनाना चाहिए ताकि सभी लोग स्वस्थ रह सके।

इस अवसर पर कैंट विधायक सबिता कपूर, राकेश ओबराय, के.के. अग्रवाल मुन्नी वैष्णव, कुसुम राम, विजया बिष्ट सरोज जुयाल, शकुतला पाण्डे, ज्योति-चाँदना, आशा भसीन, राम प्यारी उपस्थित रहे.कार्यक्रम के अंत में राज्य प्रभारी सीमा जोहर द्वारा सभी योग शिक्षकों, और कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद करते हुए दिल से आभार व्यक्त किया गया।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights