दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
उत्तराखंड शासन से आज एक बड़ी खबर सामने आई है . शासन ने आज एक आदेश पत्र जारी करते हुए उत्तराकाशी के उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को
कार्यालय आयुक्त गढ़वाल मंडल पौड़ी में सम्बद्ध कर दिया है।
यहां गौरतलब है कि बीते रोज ही पुरोला के उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने पुरोला के विधायक दुर्गेश्वर लाल के ख़िलाफ़ पुरोला पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी । दर्ज शिकायत में उन्होंने कहा की विधायक दुर्गेश्वर लाल के समर्थकों ने उनसे भरे बाजार में अभद्रता की।
यही नहीं विधायक अपने समर्थकों से सोशल मीडिया में अनर्गल बातें कर रहे हैं। इससे उनकी व्यक्तिगत और विभाग की छवि प्रभावित हो रही है। शिकायत में उन्होंने लिखा कि विधायक से उन्हें एसएसटी एक्ट के तहत फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
Comments are closed.