दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
उत्तरकाशी – उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने चार धाम यात्रा के दौरान ड्यूटी करने वाले 10 पुलिस जवानों को आज सम्मानित किया।
यह पुरस्कार पुलिस कर्मियों को अपने कुशल व्यवहार यात्रियों की सेवा और ड्यूटी के प्रति समर्पित रहने पर नगद पारितोषिक देकर किया गय।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पण यादव ने कहा कि हमारी पुलिस चार धाम यात्रा के दौरान बहुत अच्छा कार्य कर रही है ,हमारी पुलिस चारधाम यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा तो करवा ही रही है, साथ ही असहाय बुजुर्ग श्रद्धालुओं की और घायलों की मदद को भी सदैव तत्पर रहती है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगे भी अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में राजेंद्र नाथ निरीक्षक यातायात, गजेंद्र दत्त बहुगुणा प्रभारी निरीक्षक बड़कोट, उप निरीक्षक मनीषा नेगी चौकी गंगोत्री ,हेड कांस्टेबल गोविंद राम चौकी यमुनोत्री, राजेश उनियाल यातायात कांस्टेबल, चालक शिवमंगल यातायात फायरमैन परीक्षित चौकी गंगोत्री, फायरमैन हर्षित चौकी गंगोत्री, कॉन्स्टेबल हरिमोहन राणा खरादी और महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका परमार चौकी गंगोत्री शामिल है।
Comments are closed.