दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
कार्यालय जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चम्पावत एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, चम्पावत में पुनर्गठन एवं स्वीकृत पदों के सापेक्ष जनपद चम्पावत में रिक्त पदों हेतु संविदा के आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए है।
पदों की संख्या
सहायक कंसलटेंट 01 पद
प्रतिमाह नियत मानदेय / संविदा के आधार पर 20,000.00 रूपये
सहायक प्रबन्धक / प्रभारी 03 पद
प्रतिमाह अधिकतम नियत मानदेय संविदा के आधार पर 25,000.00 रुपये
योग्य अभ्यार्थियों द्वारा अपना पूर्ण रूप से भरा आवेदन पत्र फोटो सहित स्व-प्रमाणित समस्त शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्रों की छायाप्रति स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, चम्पावत,पिन-262523 में दिनांक- 12.09.2022 तक 05:00 बजे सायं तक प्राप्त किये जायेंगे।अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा।
अधिक जानकारी के लिए चम्पावत की वैवसाइट https://champawat.nic.in/notice/new-_-recruitment-in-disaster-management-champawat/ से प्राप्त कर सकते है।
Comments are closed.