The Top Ten News
The Best News Portal of India

आपदा प्रबंधन पर छठे विश्व कांग्रेस के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने लिया ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी का जायज़ा

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून :देहरादून में 28 नवंबर से होने वाली आपदा प्रबंधन पर छठवीं विश्व सम्मेलन कार्यकर्मो का आयोजन ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में किया जाएगा। चार दिनों तक चलने वाले इस सेमिनार में कुल 70 सेशन होंगे जिसमें अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के वक्ता अपनी बात रखेंगे और लगभग 600 डेलिगेट्स इस कांग्रेस में भाग लेंगे ।

वहीं आज आपदा प्रबंधन पर छठवीं विश्व सम्मेलन का आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सोनिका ने आयोजन स्थल ग्राफिकएरा का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने ग्राफिकएरा कालेज/यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम स्थल पर आयोजित होेने वाले कार्यक्रम में समस्त व्यवस्थाओं को चाक चौबन्ध बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन स्थल पर संचालित निर्माण कार्यों को यथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए इसके लिए अतिरिक्त कार्यक्रम सम्मिलित होने वाले मानुभवों की सिटींग एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि सभी पहलुओं ध्यान में रखकर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

देहरादून में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में  28 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक चलने वाले विश्व कांग्रेस आपदा प्रबंधन सम्मेलन का विषय ‘STRENGTHENING CLIMATE ACTION & DISASTER RESILIENCE’ है। आपदा प्रबंधन के लिए नवाचार, सहयोग एवं संचार पर इस विश्व कांग्रेस में प्रमुखता से चिंतन एवं मंथन होगा। इस विश्व कांग्रेस में पर्वतीय पारिस्थितिकी एवं संचार पर विशेष रूप से फोकस किया जायेगा।

इस अवसर वाईसचांसलर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी डॉ परपिन्दर सिहं, वाईस चांसलर ग्राफिकएरा हिल यूनिवर्सिटी डॉ संजय जसोला, महानिदेशक यूकास्ट डॉ दुर्गेश पंत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, ग्राफिक एरा के पीआरओ सुभाष गुप्ता,उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights