दी टॉप टेन न्यूज देहरादून
हल्द्वानी-आज हल्द्वानी में उत्तराखंड में पुरानी पेंशन लागू किये जाने की मांग लेकिन हजारों कर्मचारियों ने जोरदार जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कियाइस रैली में कुमाऊं मंडल के हजारों कर्मचारियों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार को ज्ञापन भी भेजा।
हल्द्वानी में हुए इस प्रदर्शन में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार भी कर्मचारियों की आवाज बुलंद करने को शामिल हुए और उन्होंने सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग रखी।
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी को छीन लिया है. पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है. उन्होंने कहा कि देश के 5 राज्यों में पुरानी पेंशन लागू कर दिया गया है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार को भी ओपीएस लागू कर देना चाहिए. अगर ओपीएस बहाल नहीं हुई तो इसका खामियाजा उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
कर्मचारियों का कहना है कि एक अक्टूबर 2005 के बाद नौकरी कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन के स्थान पर नई पेंशन स्कीम लागू की गई है. जो शेयर बाजार पर आधारित है. वर्तमान में सेवानिवृत्त हुए कई कार्मिकों को डेढ़ हजार से दो हजार रुपए के बीच पेंशन मिल रही है. इसकी वजह से इन कर्मचारियों का जीवन अंधकारमय हो गया है. ऐसे में एक अक्टूबर 2005 के बाद उत्तराखंड में करीब 80 हजार कर्मचारी, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि नई पेंशन योजना के अंतर्गत मात्र कर्मचारियों को ₹2000 पेंशन मिलेगा, जो कर्मचारियों के साथ न्याय संगत नही है. कर्मचारियों का कहना है कि पूरी जिंदगी नौकरी करने के बाद कर्मचारियों के साथ यह धोखा है. विधायक और सांसद कुछ महीने व साल सत्ता में बैठकर पेंशन हासिल कर लेते हैं, लेकिन दिन रात सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियो पेंशन से वंचित कर दिया गया है।
Comments are closed.