दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
दी टॉप टेन न्यूज़ रीठा साहिब चंपावत शुक्रवार से शुरू होने वाले जोड़ मेले के लिए रीठा साहिब में शानदार सजावट की गई है। रात में बिजली की रोशनी से गुरुद्वारा जगमगा उठता है। मेले का शुभारंभ आज सुबह ग्यारह बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे यह पहला मौका होगा जब प्रदेश के मुख्यमंत्री रीठा साहिब के जोड़ मेले में शिरकत करेंगे।
यात्रियों में रीठा साहिब की यात्रा को लेकर गजब का उत्साह है और काफी संख्या में तीर्थयात्रियों ने रीठा साहिब आना शुरू कर दिया है वहीं गुरुद्वारा रीठा साहिब में दिल्ली के कार सेवा प्रमुख बाबा सुरेंद्र सिंह और नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा तरसेम सिंह और बाबा श्याम सिंह मेले की व्यवस्थाओं का संचालन कर रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा दिल्ली सहित कई राज्यों से बड़ी संख्या में सिख संगत रीठा साहिब पहुंच रहे हैं यहां श्रद्धालुओं के लिए दिनभर लंगर चला हुआ है और शुक्रवार से अखंड पाठ की लड़ी शुरू हो रही है जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी और अन्य विभाग मेला मेला व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर मुस्तैद हैं।
Comments are closed.