The Top Ten News
The Best News Portal of India

आज दोपहर पिथौरागढ़ में लगे भूकंप के झटके

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

पिथौरागढ़-उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.4 मैग्नीट्यूड मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके बुधवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर महसूस किए गए हैं. भूकंप के केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 143 किलोमीटर ईस्ट था. भूकंप के झटके भारत-चीन और नेपाल में भी महसूस किए गए हैं।

वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तराखंड में बड़े भूकंप की आशंका बनी हुई है. क्योंकि यहां पर पिछले कई सालों से कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है. इस कारण जमीन के नीचे काफी ऊर्जा जमा हो रही है, जो कभी भी लावा बनकर फूट सकती है. इसका मतलब हुआ कि बड़ा भूकंप उत्तराखंड के लिए विनाशकारी साबित होगा. बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से जोन पांच में आता है।

क्योँ आता है बार बार भूकंप

धरती कई टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। धरती के नीचे लावा के तौर पर तरल पदार्थ हैं। ये प्लेट्स लावा के बीच तैरती रहती हैं। कई बार स्थान परिवर्तन या टकराने की वजह से प्लेट टूटने लगती हैं। धरती के अंदरुनी हलचल की वजह से भूकंप आता है। कुछ हिस्सों में ऐसी गतिविधियां बढ़ गई हैं। इससे भूगर्भीय उर्जा भी निकलती है। जिस हिस्से के नीचे प्लेट में भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है, वही जगह भूकंप का केंद्र होती है। रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप विनाशकारी हो सकता है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights