दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून-आज देहरादून रेलवे स्टेशन से बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ हो गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 11 बजे एक्सप्रेस का वर्चुअली शुभारंभ किया. वहीं देहरादूनदून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव राज्यपाल गुरमीत सिंह सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह सांसद अजय भट्ट मंत्री सुबोध उनियाल एवं अन्य गणमान्य ने रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।यह देश मे चलने वाली 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है और उत्तराखंड से चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।
जानकारी के लिए बता दें कि देहरादून-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन 28 मई से नियमित रूप से चलने लगेगी. इस ट्रेन के चलने से देहरादून और दिल्ली के बीच ट्रैवल टाइम और कम हो जाएगा. वंदे भारत ट्रेन 4 घंटे 45 मिनट में देहरादून से दिल्ली के बीच की दूरी को तय कर लेगी. यह ट्रेन देहरादून से सुबह 7 बजे चलकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सुबह 11.45 बजे पहुंचेगी. वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में बुधवार को छोड़कर बाकी छह दिन चलेगी।
देहरादून और दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन के सिर्फ पांच स्टॉपेज होंगे. इनमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं. देहरादून और दिल्ली के बीच चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. ट्रेन का किराया भी जल्द निर्धारित किया जाएगा।फिलहाल पहले दिन यह मुफ्त में चली।
दिल्ली आनंद विहार से देहरादून आने वाली गाड़ी का नंबर 20457 रहेगा, जबकि देहरादून से दिल्ली आनंद विहार जाने वाली गाड़ी का नंबर 20458 रहेगा। सप्ताह में बुधवार को छोड़कर वंदे भारत एक्सप्रेस शेष सभी छह दिन संचालित होगी।
Comments are closed.