The Top Ten News
The Best News Portal of India

आज उत्तराखंड के दो जिलों में लगे भूकंप के झटके

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून–मंगलवार की शाम उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आये हालांकि इस भूकंप के झटको से किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार शाम लगभग 4:56 बजे 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके उत्तरकाशी मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में महसूस किए गए जिसका केंद्र पिलंग सिल्ला के जंगल में बताया जा रहा है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की मानें तो भूकंप की तीव्रता 2.8 मैग्नीट्यूड थी. जिसकी गहराई धरती से 5 किलोमीटर नीचे थी.जबकि, भूकंप का केंद्र अक्षांक्ष 30.9 डिग्री उत्तर और देशांतर 78.65.3 इस के बीच था. भूकंप के झटके उत्तरकाशी, जोशियाड़ा, ज्ञानसू समेत भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, पुरोला और मोरी के विभिन्न क्षेत्रों में महसूस किए गए. उधर, उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूकंप से जिले में कहीं भी किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है।

वहीं आज सुबह के समय बागेश्वर जिले में भी भूकंप आया था. यह भूकंप 10 बजकर 22 मिनट आया. जिसकी तीव्रता 2.5 मैग्नीट्यूड थी. इस भूकंप की गहराई भी धरती से 5 किलोमीटर नीचे थी. जिसकी वजह से कहीं पर भी कोई नुकसान नहीं हुआ।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights