एस एस पी ने सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई
दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
अल्मोड़ा-अल्मोड़ा में आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 33वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ एस एस पी अल्मोड़ा पी के रॉय द्वारा दोपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर रैली में शामिल पुलिस जवानों व युवा प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई और जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जनता को जागरूक करने व यातायात नियमों की का पालन कराने की अपील की।
दोपहिया वाहन रैली पुलिस द्वारा निकाली गई, जिसमें पुलिस जवानों , संभागीय परिवहन विभाग व स्थनीय युवा भी शामिल हुए।
एस एस पी पी के रॉय ने कहा कि पूरे देश में सड़क दुर्घटना एक बड़ी समस्या है। इसी को देखते हुए “सड़कपरिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार”के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह की “सु स्वच्छता”थीम रखी गई है। इसके तहत सुरक्षा व स्वच्छता कार्यक्रम भी साथ चलेगा।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सड़क सुरक्षा सत्याग्रह कार्यक्रम चलाया गया। उन्होंंने कहा कि वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए उपस्थित पुलिस बल व युवाओं को सड़क सुरक्षा सत्याग्रह अपनाने का आग्रह किया। एस एस पी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आने वाले दिनों में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
बाइट _ पी के रॉय एस एस पी अल्मोड़ा
रिपोर्ट _कंचना पांडेय /तिवारी अल्मोड़ा
Comments are closed.