दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
अल्मोड़ा- नगर पालिका अल्मोड़ा द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान व सिंगल यूज प्लास्टिक के निस्तारण को लेकर अभियान चलाया है, साथ ही डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण हेतु पूरे नगर में वाहन संचालित किया है।नगर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ व कूड़ा मुक्त बनाने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की सहायता से भूमिगत कूड़ेदान स्थापित किए गए हैं।
भूमिगत कूड़ेदान स्थापित किए जाने से कूड़े दानों के पास से आने जाने में लोगों को अब असुविधा नहीं हो रही है। खुले कूड़े दानों के पास जहां एक ओर कूड़ा बिखरा रहता था, दुर्गन्ध आती थी अब भूमिगत कूड़ेदान स्थापित किए जाने से लोग खुश हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया किअल्मोड़ा में लगाए गए भूमिगत कूड़ेदान उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में पहला प्रयोग है , उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर के 15स्थानों में भूमिगत कूड़ेदान स्थापित किए गए हैं जिनको स्थापित करने में 2करोड़ रुपए व्यय हुवे हैं, उन्होंने कहा कि भूमिगत कूड़ेदान पालिका द्वारा प्रयोगात्मक दृष्टिकोण से लगाए गए। खुले कूड़ेदान की अपेक्षा भूमिगत कूड़ेदान का प्रयोग सकारात्मक रहा। खुले कूड़ेदान से जानवर कूड़ा फैला देते थे लोगों असुविधा होती थी, भूमिगत कूड़ेदान से जानवर कूड़ा नहीं फैला रहे हैं। उन्होंने बताया कि भूमिगत कूड़ेदान के सफल प्रयोग के बाद नगर के 25स्थानों में और (अंडर ग्राउंड) भूमिगत कूड़ेदान लगाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
बाइट _प्रकाश चंद्र जोशी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा।
Comments are closed.