The Top Ten News
The Best News Portal of India

अब राज्य में होमगार्ड्स को भी मिलेंगे यह लाभ, शासनदेश जारी

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-उत्तराखंड में होमगार्ड्स के लिये एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब होमगार्डस को डयूटी के दौरान घायल या बीमार होने की स्थिति में ड्यूटी भत्ता दिया जाएगा
वहीं पूर्व में होमगार्ड्स के लिए ऐसी स्थिति में कोई ड्यूटी भत्ता नहीं दिया जाता था।

गौरतलब है कि होमगार्ड्स स्थापना दिवस-2022 के अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस संबंध में घोषणा करी थी।
इसी घोषणा के क्रम में उत्तराखंड शासन ने होमगार्ड्स को भी ड्यूटी के दौरान घायल या बीमार होने पर ड्यूटी भत्ता दिये जाने का शासनादेश जारी किया है. पुलिस महानिरीक्षक/कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स केवल खुराना ने बताया कि पूर्व में ऐसी सुविधा न होने से होमगार्ड्स की आर्थिक स्थिती कमजोर हो जाती थी और मेहनती एवं कर्मठ होमगार्ड्स की कार्यक्षमता प्रभावित होती थी।

इस परिस्थिति को समझते हुए उत्तराखंड सरकार के सहयोग से ये फैसला किया गया है. अब होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को ड्यूटी के दौरान घायल या बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती होने व मुख्य चिकित्सा अधिकारी/चिकित्सा अधीक्षक द्वारा स्वस्थ घोषित किए जाने तक की अवधि (जो पूर्ण सेवाकाल में 06 माह से अधिक नहीं होगी) पर ड्यूटी पर मानते हुए ड्यूटी भत्ता दिया जाएगा।

कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स ने होमगार्ड्स मुख्यालय से पत्र जारी करते हुए समस्त जनपदों के जिला कमांडेंट होमगार्ड्स को आदेशित किया है कि इस शासनादेश के संबंध में समस्त होमगार्ड्स को अवगत कराया जाए. वहीं, इस शासनादेश के जारी होने से होमगार्ड्स में खुशी की लहर है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights