The Top Ten News
The Best News Portal of India

अब राजकीय बीड़ी पांडे अस्पताल नैनीताल में सी टी स्केन मशीन की सुविधा उपलब्ध,जांच के लिए मरीजो को नही जाना पड़ेगा बाहर

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

नैनीताल – राजकीय बीड़ी पांडे अस्पताल में अब सी टी स्केन मशीन लगने से अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी सहूलियत होगी और नैनीताल और उसके आसपास के मरीज जो यहां बीडी पांडे अस्पताल में इलाज करवाने आते थे उनके लिए यह खुशखबरी है की अब सी टी स्केन की जरूरत पड़ने पर उन्हें जांच के लिए बाहर नहीं जाना होगा और इस अस्पताल में सी टी स्केन मशीन पहली बार लगी तो जनता के साथ साथ तमाम मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए फायदे मंद रहेगी।
राजकीय बी ड़ी पांडे अस्पताल में महानिदेशक स्वास्थ्य उत्तराखंड तृप्ति बहुगुणा ने सी टी स्कैन का शुभारंभ कर जनता को सौपा। इस मौके पर उन्होंने कहा सरकार हर जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर देने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा जिन अस्पताल में सी टी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, आदि सुविधा उपलब्ध नहीं है उन अस्पताल में जल्दी ही यह सेवा उपलब्ध करा दी जायेगी।
महानिदेशक ने यह भी कहा जिन अस्पताल में स्टाफ की कमी है उसको भी पूरा किया जायेगा।
इस मौके पर जिला अधिकारी धीराज गर्ब्याल, , कुमाऊँ मंडल निदेशक तारा आर्या , बी डी पांडे अस्पताल के डाक्टर समेत भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights