अब ट्विटर खरीदना चाहते है दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलन मस्क
दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
एलन मस्क ने गुरुवार को ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है । हाल में ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर दे दिया है। इसके लिए उन्होंने 41.39 अरब डॉलर (3.2 लाख करोड़ रुपये) कीमत नकद चुकाने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार ट्विटर ने भी इस बारे में अपना वक्तव्य दिया है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि ट्विटट का बोर्ड टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के सोशल मीडिया कंपनी के अधिग्रहण के लिए अवांछित, गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव का मूल्यांकन करेगा। इसके बाद ही वह इस बारे में विस्तार से कुछ कह सकते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर को खरीदने के इस ऑफर के तहत मस्क ट्विटर के हर शेयर के बदले 54.20 डॉलर के हिसाब से भुगतान करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि 50 वर्षीय मस्क ने गुरुवार को यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ फाइलिंग में इस प्रस्ताव की जानकारी दी है। इस एलान के बाद ट्विटर के शेयर बुधवार को 3.10 फीसदी तक उछलकर 45.85 डॉलर के स्तर पर बंद हुए।
Comments are closed.