The Top Ten News
The Best News Portal of India

अपने नवाचार आइडियाज के साथ स्कूली छात्र छात्राएं जीत सकते है दस हजार का नगद पुरस्कार और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शामिल होने का मौका

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून:स्कूली छात्र छात्राओं में नवाचार को लेकर इंस्पायर अवार्ड एक प्रतियोगिता करने जा रहा है इस प्रतियोगिता में विजेताओं को दस हजार रूपये के पुरुस्कार के साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शामिल होने का मौका मिलेगा।इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्कूलों में नवाचारी आइडिया को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में इन्सपाइर अवॉर्ड मानक के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

निदेशक बन्दना गर्बयाल ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को एक आवेदन प्रपोज़ल अपने छात्रों के पांच नवाचारी आइडियास के साथ ऑनलाइन इंस्पार अवॉर्ड मानक भारत सरकार के पोर्टल पर सबमिट करने के लिए निर्देश दिए हैं।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र छात्राओं को नए स्टार्ट अप्स में आगे बढ़ाना है इसके साथ ही यह प्रतियोगिता छात्रों को विचारशील और अद्भुत विचारों के साथ आगे बढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी जिससे वे विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल कर सकें।

इस प्रोजेक्ट को विकसित करने में मार्गदर्शक शिक्षकों को छात्रों के आइडिया को समर्थित करने और इनको प्रकाशित करने के लिए सहायता करने का भी आवेदन में विशेष महत्व दिया गया है।इस अवॉर्ड के माध्यम से, उत्तराखंड राज्य की शिक्षा प्रणाली में नवाचारी और उत्कृष्ट विचारों को संवर्धित करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे छात्रों के विकास और समृद्धि में सहायता मिल सके।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights