The Top Ten News
The Best News Portal of India

अकेशिया पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मनाया श्रमिक दिवस

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून- अकेशिया पब्लिक स्कूल नत्थनपुर नेहरूग्राम देहरादून में सोमवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा श्रमिक दिवस मनाया गया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मजदूरों के महत्व को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर सम्मान के रूप में प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय के सहायक कर्मचारियों को उपहार भेंट किए गए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा मारिया ने बच्चों को मजदूर दिवस के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि सभी को मजदूर वर्ग की मेहनत व समर्पण का सम्मान व सराहना करनी चाहिए।

इस मौके पर विद्यालय के संचालक मनमीत सिंह ढिल्लन, प्रधानाचार्या पूजा मारिया, उपप्रधानाचार्या ममता रावत सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights