दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
विकासखंड स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025 का आयोजन 14 अक्टूबर को डिजिटल लाइब्रेरी थारू इंटर कॉलेज कैंपस खटीमा में प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी/प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम समन्वयक निर्मल कुमार न्योलिया ने बताया कि एनसीईआरटी द्वारा मुख्य विषय: “विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए स्टेम” के अंतर्गत सात उप विषयों में खटीमा के 110 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
बच्चों के प्रदर्शन का मूल्यांकन प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडेय, विज्ञान शिक्षक अरविंद चौधरी, पवन कुमार, नरेंद्र सिंह रौतेला, रावेंद्र कुमार, होशिला प्रसाद,अदिति वर्मा, “शिवालिक चिल्ड्रन साइंस फाउंडेशन” के सुमित पांडेय, विनय जोशी, हर्षित सामंत, समीर सिंह खुशबू गुप्ता, अंजलि मुरारी व गरिमा उपाध्याय तथा “सहयोग फाउंडेशन” के विपुल भट्ट द्वारा किया गया।
यह प्रदर्शनी जूनियर तथा सीनियर स्तर के लिए आयोजित की गई थी। जूनियर स्तर में “सतत कृषि” के अंतर्गत सेंट पैट्रिक इंटर कॉलेज पालीगंज की अक्षरा प्रथम, आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज की पलक राणा द्वितीय, तथा गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज चकरपुर के नैतिक आर्य तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज सैंजना के सूरत सागर प्रथम, डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल अकादमी इंटर कॉलेज के हेमंत सिंह द्वितीय तथा अंशिका चंद तृतीय स्थान पर रहे।
“अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प” में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संतना की विशाखा विश्वास प्रथम, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की मान्या वर्मा द्वितीय तथा सेंट पैट्रिक इंटर कॉलेज की गुरलीन कौर तृतीय स्थान पर रही।सीनियर वर्ग में डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी इंटर कॉलेज के अंकित भट्ट प्रथम वह लक्ष्मी द्वितीय स्थान पर तथा सेंड पैट्रिक इंटर कॉलेज की अक्शा बी तृतीय स्थान पर रही।
“हरित ऊर्जा”अप विषय में सेंट पैट्रिक इंटर कॉलेज पालीगंज के रोमन राजा प्रथम, गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज चकरपुर के अनुज सामंत द्वितीय, तथा राणा प्रताप इंटर कॉलेज की नंदिनी भटनागर तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी इंटर कॉलेज के मयंक चंद प्रथम, नितिन सिंह द्वितीय तथा तनुजा कफ़लिया तृतीय स्थान पर रही।
“उभरती प्रौद्योगिकियां उपविषय में निर्मला इंटर कॉलेज नौसर की अंशिका मौर्य प्रथम तथा फरीदा भी द्वितीय, सेंट पैट्रिक इंटर कॉलेज के प्रीतम तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खटीमा की रहनुमा प्रथम, निर्मला इंटर कॉलेज नौसर की श्रद्धा वर्मा द्वितीय तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खटीमा की तलत यासमीन तृतीय स्थान पर रही।
“मनोरंजन गणितीय मॉडलिंग” उपविषय में शहीद विक्रम सिंह राणा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर भूढ़िया के समर्थ कुमार प्रथम, सेंट पैट्रिक इंटर कॉलेज की संध्या द्वितीय तथा गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज की गंगोत्री तृतीय स्थान पर रही। सीनियर में डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी इंटर कॉलेज की अंशिका जोशी प्रथम, सेंट पैट्रिक इंटर कॉलेज की सलोनी द्वितीय तथा डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी इंटर कॉलेज के राहुल फुलेरा तृतीय स्थान पर रहे।
“स्वास्थ्य और स्वच्छता” उपविषय पर सेंट पैट्रिक इंटर कॉलेज की कृतिका प्रथम, गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज चकरपुर की साधना द्वितीय तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संतना के परमजोत सिंह तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज की काजल खत्री प्रथम, डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी इंटर कॉलेज की रोशनी द्वितीय तथा राणा प्रताप इंटर कॉलेज की प्रगति साहनी तृतीय स्थान पर रहे।
“जल संरक्षण और प्रबंधन” उपविषय पर राणा प्रताप इंटर कॉलेज की राधा अग्रवाल प्रथम, सेंट पैट्रिक इंटर कॉलेज की वंदना अग्रवाल द्वितीय तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझोला की राधिका पटेल तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में सेंड पैट्रिक इंटर कॉलेज के मोहम्मद सैफ प्रथम, निर्मला इंटर कॉलेज की अस्मिता बच्चन द्वितीय तथा डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी इंटर कॉलेज के मोहित सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
आयोजन समिति में अजय अवस्थी, मनोज गुणवंत, हरीश लाल आर्य, रत्नाकर पांडे, मनीषा कल्पासी, योगेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, हेमलता पाठक आदि सम्मिलित रहे।

