फार वेस्टर्न यूनिवर्सिटी, महेन्द्रनगर, कंचनपुर, नेपाल और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए

 

दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून

नेपाल के शैक्षणिक संस्थान फार वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। इस पंचम दीक्षांत समारोह में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट को मुख्य अतिथि रूप में आमंत्रित किया गया।

दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि रूप में शामिल हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि फार वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के साथ समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर हो गए हैं। अब सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय और फार वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के बीच भाषा, समाज, संस्कृति, इतिहास, पुरातत्त्व, आध्यात्मिक पर्यटन, ग्लोबल वार्मिंग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक संबंध, व्यापार , धर्म, परंपरा, लोकसाहित्य, कौशल विकास, प्राकृतिक संसाधन आदि महत्वपूर्ण विषयों को लेकर शोध एवं शैक्षणिक गतिविधियां संचालित होंगी। इन दोनों विश्वविद्यालयों के शिक्षक एवं शोधार्थी/विद्यार्थी एक साथ मिलकर महत्वपूर्ण विषयों को लेकर शोध करेंगे।

नेपाल में आयोजित हुए पंचम दीक्षांत समारोह में फार वेस्टर्न यूनिवर्सिटीकी ओर से कुलपति प्रो हेमराज पंत और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की ओर से प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने एमओयू हस्ताक्षर किये।

Verified by MonsterInsights