रोहित शर्मा की अगुवाई में एक बार फिर चैंपियंस ट्राफी 2025 टीम इंडिया के नाम

दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून

आज भारतीय टीम ने दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिछले 12 सालों का सूखा खत्म करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की और न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया।

आज न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय करते हुए 251 रन का लक्ष्य भारतीय टीम के सामने रखा वहीं भारतीय टीम ने 49 ओवर में 254 रन बनाकर जीत अपने नाम दर्ज कर ली। कप्तान रोहित शर्मा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और जीत में योगदान दिया वहीं श्रेयस अय्यर ने 48 और केएल राहुल ने नाबाद 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके साथ ही भारत दुनिया में सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला देश भी बन गया है।

इस रोमांचक जीत के साथ टीम इंडिया ने होली के त्यौहार में देशवासियों को चैंपियंस ट्रॉफी का गिफ्ट देकर तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड देश के नाम दर्ज कर इतिहास रच दिया।
यहां गौरतलब है कि भारतीय टीम ने साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी पर श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से जीत दर्ज की थी।

भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी की अगवाई में 2013 में एक बार फिर से विजेता बनी थी और अब 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत तीसरी बार यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।

आईसीसी देगा फाइनल जीतने वाली मैच को इनाम राशि

किसी भी टूर्नामेंट में इनाम राशि की घोषणा आईसीसी की ओर से की जाती है. टूर्नामेंट की शुरुआत में आईसीसी ने चैपियंस ट्रॉफी के लिए कुल 6.9 मिलियन डॉलर यानी 59 करोड़ रुपये की इनाम राशि की घोषणा की थी. यह 2017 में खेले गए मुकाबले से 53 फीसदी अधिक है. इसमें करीब 20 करोड़ रुपये भारतीय टीम को मिलेंगे, वहीं 9.72 करोड़ रुपये उपविजेता रही न्यूजीलैंड को दिए जाएंगे. वहीं सेमीफाइन में हारने वाली टीमों को 4.85 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी. यह इनाम राशि विजेता टीम को आईसीसी की ओर से दी जाएगी।

Verified by MonsterInsights