दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशानुसार एवं माह जनवरी के प्लान ऑफ एक्शन के अंतर्गत 16 जनवरी को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून सीमा डुँगराकोटी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी दिनेश चौहान और एoएनoटीo एफo की टीम के साथ कर्मा वेलफेयर सोसाइटी, नशा मुक्ति केंद्र, प्रेम नगर का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
उक्त निरीक्षण के दौरान संस्था के कार्यों की पूर्ण जानकारी ली गई, जिसमें संस्था द्वारा नशे से ग्रसित रोगियों के उपचार, डॉक्टर की सुविधा, खान-पान व उनके दिनचर्या के विषय में जानकारी ली गई तथा नशा मुक्ति केंद्र में पाई गई कमियों के संबंध में केंद्र के संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संस्था में निवासरत एवं इलाज के लिए आए नशे से जुड़े व्यक्तियों से बातचीत की और उन्हें नशे के दुष्प्रभावो के बारे में जानकारी दी गई।
वहीं उन्हें नशे की लत से बाहर निकलकर समाज व अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारियों के विषय में बताते हुए, सभी को नशा न करने के लिए प्रेरित किया।