सम्पर्क संस्थान किशन गढ़ राजस्थान में देश का सबसे बड़ा जनसोहार्द “उत्तराखंड मेला” आयोजित करने जा रहा,स्टॉल लगाने के लिए संपर्क करें

दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून

देहरादून : सामाजिक सरोकारों में देश भर में अग्रणी सम्पर्क संस्थान गृह उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए देश का सबसे बड़ा जनसोहार्द “उत्तराखंड मेला” आयोजित करने जा रहा है।

राजस्थान की उद्योग नगरी किशनगढ़ शहर में तीन दिवसीय मेला 29,30,31 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा।

इस मेले का प्रमुख उद्देश्य उत्तराखंड की लोक संस्कृति, यहां के स्वाद, यहां के पहनावे और यहां के खान-पान और स्थानीय वस्तुओं से अन्य प्रदेश के लोगों को रूबरू कराना होगा साथ ही यह मेला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से मजबूती देने के साथ राजस्थान प्रदेश की संस्कृति खानपान आदि के प्रति आपसी समझ विकसित करने का माध्यम बनेगा।

वहीं इसके माध्यम से प्रतिभागी उत्तराखंड की लोक संस्कृति को राजस्थान जैसे बड़े व्यापारिक राज्य से अवगत करा पाएंगे और अपने उद्योगों को बढ़ावा देकर स्वयं की पहचान देश दुनिया में स्थापित कर सकते हैं।

दी टॉप टेन न्यूज़ से बात करते हुए मेला समन्वयक हल्द्वानी निवासी ललिता कापड़ी ने बताया कि… बात अगर प्रदेश की महिलाओं की करी जाए तो यह मेला हर उस महिला के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है जो अपने बल बूते पर अपना व्यवसाय स्थापित कर रही हैं। इसके माध्यम से महिलाओं को अलग राज्य में अपनी पहचान स्थापित करने का अवसर मिलेगा। जो कि आने वाले समय में महिलाओं को अच्छा लाभ प्रदान करेगा। महिलाएं अपने कार्य के प्रति अधिक प्रेरित होंगी साथ ही मानसिक रूप से भी मजबूत बनेंगी। यह एक पहल है महिलाओं को दूसरे राज्य में स्वयं को स्थापित करने की। राजस्थान के किशन गढ़ शहर में स्थानीय उत्पादों का स्टॉल लगाने के लिए स्वयं सहायता समूहों से एवं गृह उद्योगों से आग्रह है कि इस अवसर का लाभ उठाएं। देर न करें शीघ्र अपनी स्टॉल बुक करें।

स्टॉल बुक करने के लिए अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025 तक मेला संयोजक ललिता कापडी से 7895572889 मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Verified by MonsterInsights