दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
देहरादून। आईएसएस अधिकारी झरना कमठान ने शनिवार को महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड के पद पर कार्यभार ग्रहण किया गया।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने समग्र शिक्षा, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, सीमैट, माध्यमिक शिक्षा, प्रारम्भिक शिक्षा, महानिदेशालय एवं विद्या समीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बालिका शिक्षा, समावेशित शिक्षा, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास, वर्चुअल तथा स्मार्ट कक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 12 1 (सी) के अन्तर्गत प्रवेश की स्थिति, विद्या समीक्षा केन्द्र, पीएम श्री विद्यालय आदि के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी प्राप्त की।
महानिदेशक झरना कमठान ने क्लस्टर विद्यालय, अटल उत्कृष्ठ विद्यालय, परिषदीय परीक्षाफल, एस०सी०ई०आर०टी० में संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने जनपद तथा अधीनस्थ स्तर पर लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए महानिदेशक झरना कमठान ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।
समीक्षा बैठक के दौरान निदेशक माध्यमिक शिक्षा अजय कुमार नौड़ियाल, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बन्दना गर्त्याल, अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ० मुकुल कुमार सती सहित शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।