दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
बागेश्वर : आज विधायक बागेश्वर पार्वती दास ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रदेश के युवा व यशश्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए वित्तीय वर्ष 2024 – 2025 में राज्य योजना के अंतर्गत बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र में अकुणाई – अणा – लोहारचौरा मोटर मार्ग का सुधारीकरण का कार्य की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
वहीं उन्होंने कहा की अकुणाई – अणा – लोहारचौरा मोटर मार्ग(12 किमी0) में 442.08 लाख(चार करोड़ बयालीस लाख आठ हजार मात्र) की धनराशि से मोटर मार्ग में सुधारीकरण किया जाएगा।
विधायक पार्वती दास ने समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।