क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में चंपावत परिसर के छात्र सागर धौनी एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने बढ़ाया चम्पावत का मान

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय चंपावत परिसर के छात्र-छात्राओं ने चम्पावत के इतिहास में पहली बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है।जिससे इन विजेता छात्र-छात्राओं को शिक्षकों ,छात्र-छात्राओं द्वारा बधाइयाँ व शुभकामनाएं दी है।इन छात्र-छात्राओं द्वारा अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रानीखेत महाविद्यालय में आयोजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा अंतर महाविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता क्रॉस कंट्री महिला एवं पुरुष वर्ग में अपना दबदबा बनाए बनाए रखा।
प्रभारी क्रीडा हनुमन्त ओली ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरुष वर्ग में सागर धौनी प्रथम एवं पंकज बोहरा चतुर्थ स्थान पर रहे । वहीं महिला वर्ग में उषा थ्वाल ने पंचम स्थान हासिल किया।

अब यह छात्र छात्राएं अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालयी क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगें।

परिसर के निदेशक डॉक्टर नवीन चंद्र भट्ट ने विजेता छात्र-छात्राओं एवम् टीम मैनेजर डॉ गजदीप कुमार को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवम् जानकारी दी की परिसर से क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में पहली बार छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय स्तर पर चयन हुआ है।

छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर परिसर में खुशी का माहौल है एवं छात्र-छात्राओं को बधाई देने वालों में परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर भवान सिंह कुलानुशासक डॉ रवि शंकर जोशी एवं प्राध्यापक रिचा तिवारी, लीलावती नितवाल, अभिषेक मनीष, विनोद चंद्र जोशी, विपुल तोमर, अमित कश्यप, मोहित खर्कवाल, विनोद सार्की, रमेश राम, लता राणा आदि रहे।

Verified by MonsterInsights