बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत एवं मंत्री सतपाल महाराज से वार्ता कर अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए की यह मांग

 

दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून

आज भराड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक बागेश्वर पार्वती दास ने मंत्री उच्च शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉक्टर धन सिंह रावत से भेंट की।

विधायक ने मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत से खोली में जिला चिकित्सालय के नवीन भवन, काफलीगैर में डिग्री कॉलेज की स्थापना का जीओ जारी करने जनपद में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति व विद्यालयों के उच्चीकरण के संदर्भ में सकारात्मक चर्चा-वार्ता की गई

वहीं इस अवसर पर मंत्री द्वारा खोली में जिला चिकित्सालय के नवीन भवन हेतु 100 करोड़ की धनराशि, काफलीगैर में डिग्री कॉलेज के लिए भूमि उपलब्ध करते हुए जियो जारी करने व जल्द ही जनपद में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियक्ति हेतु सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को निर्देशित किया।

वहीं विधायक पार्वती दास ने कैबिनेट मंत्री (लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, पर्यटन, ग्रामीण निर्माण, सँस्कृति) सतपाल महाराज से भेंट की।

इस अवसर पर विधायक ने मंत्री सतपाल महाराज से बागेश्वर – अमसरकोट मोटर मर्ग से नदीगांव तक मोटर मार्ग के निर्माण, कुंती गधेरे व दूँगाड़ गधेरे से हो जलभराव आए निस्तारण व विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर में मोटर मार्गो के निर्माण व डामरीकरण की स्वीकृति, मोटर मार्गो के निर्माण हेतु मोटर मार्गो के प्रथम चरण की स्वीकृति सहित लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग से सबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा-वार्ता की।

मंत्री सतपाल महाराज द्वारा तत्काल नदीगांव मोटर मार्ग की स्वीकृति करने, कुंती गधेरे व दूँगाड़ गधेरे के निस्तारण करने व मोटर मार्गो के निर्माण एवं डामरीकरण करने सहित विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के विकास हेतु हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया।

Verified by MonsterInsights