दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
देहरादून :जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। आज जनसुनवाई में 82 शिकायत प्राप्त हुई वहीं जनसुनवाई में अधिकतर शिकायत भूमि विवाद, अतिक्रमण, आपसी विवाद, पेयजलए जल संस्थानए बिजली, पानी, आपदा जलभराव, वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतें प्राप्त हुई।
जनसुनवाई में एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया उसने ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत भूमि क्रय की गईए जिसकी समस्त धनराशि का भुगतान कर दिया गया किन्तु उसको भूमि पर कब्जा नही दिया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को कार्यवाही के निर्देश दिए वहीं जलभराव सम्बन्धी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने नगर निगम, सिंचाई सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि झूलती तारों ठीक करें तथा जर्जर विद्युत पोल को तत्काल बदलें। इसके उपरान्त जिलाधिकाील ने 1905 सीएम हेल्पालाइन की समीक्षा करते संबंधित अधिकारियो को सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए साथ ही शिकायतकर्ताओं के दूरभाष पर भी वार्ता करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार उप जिलाधिकारी सदर हर गिरि उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार अधीक्षण अभियंता विद्युत राकेश कुमारए सहायक नगर आयुक्त एस पी जोशी सहित विद्युतए एमडीडीए सिंचाई लोनिवि सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी विकासनगर डोईवाला चकराताए ऋषिकेश सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुडे़ रहे।