लायन्स क्लब डिग्निटी ने सीड बॉल बनाकर कोडिया चेक पोस्ट पर बांटे

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

कोटद्वार : लायन्स क्लब डिग्निटी कोटद्वार द्वारा विगत वर्षों की भांति सीड बॉल बनाकर उनका वितरण कौड़ियों चेक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश व उत्त्तराखण्ड की ओर जाने वाले वाहनों को रोककर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सीड बॉल वितरित किए गए उन्हें यह बताया गया कि आप जहाँ पर इस सीड बॉल को फेंकनें का उपयुक्त स्थान समझे वहाँ पर उन सीड बॉलों को फेंक दे ताकि वर्षा काल में यह सीड बॉल एक पेड का रूप ले लें इस सीड बॉल के अन्दर नीम जामुन और आवले के बीज गोबर की खाद और मिट्टी के साथ रखे गए थे इस कार्यक्रम में लगभग 500 सीड बॉल के निर्माण में नवयुग पब्लिक स्कूल मोटाढाक की प्रधानाचार्य नीलम नेगी स्कूल का समस्त स्टॉफ एवं छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा इसके अलावा क्लब द्वारा पुलिस कर्मी एवं जरूरत मंद लोगों को छाते भी वितरित किए गए इन दोनों कार्यक्रमों का शुभारंभ कोटद्वार थाने के मणीभूषण श्रीवास्तव क्लब के आध्यक्ष राजेश बत्रा सचिव रोहित बत्ता कोषाध्यक्ष राजेश फूल एवं क्लब के डॉ० खट्टर
हुकम सिंह नेगी प्रर्शत रसतोगी, अकोश चमोली डॉ० आशीष अग्रवाल, हितेष गोयल, डॉ० राज विज,अरविन्द बसंल एवं सीड बॉल प्रोजेक्ट के इंचार्ज प्रतीक अग्रवाल उपस्थित रहे कलच के अध्यक्ष राजेश बत्रा ने बताया कि कलब भविष्य में भी समाज एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य करता रहेगा।

Verified by MonsterInsights