दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
देहरादून : देहरादून में आज सुबह 10 बजे के करीब सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो महिला पुलिस कर्मी बस की चपेट में आ गई। जिन में एक महिला पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह सड़क दुर्घटना रिस्पना आईएसबीटी मार्ग में होटल सेलिटेयर के निकट बने फ्लाईओवर पर हुई ।
जानकारी के मुताबिक दोनों महिला पुलिसकर्मी ए एस आई कांता थापा और कांस्टेबल शकुंतला स्कूटी पर सवार होकर कावड़ ड्यूटी के लिए होने जा रही पुलिस ब्रीफिंग में शामिल होने जा रही थी
जैसे ही वह होटल सॉलिटेयर के निकट पहुंची प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार को कुचल दिया, जिसमे ए एस आई कांता थापा की मौके पर मौत हो गई। शकुंतला को इलाज के लिए कनिष्क अस्पताल में भर्ती किया है। वहीं कांता थापा का शव पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल में भिजवा दिया गया।
इस मामले में पुलिस ने इंटर सिटी प्राइवेट बस चालक को पकड़ लिया और बस को कब्जे लिया है।