दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून
अल्मोड़ा : विश्व प्रसिद्ध समाज सेविका दृष्टि बाधित, मूक बघिर हेलन केलर की आज 145वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टि हीन संघ अल्मोड़ा इकाई द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग के सभागार प्रेरणा सदन लिंक रोड में धूमधाम से मनाई गई। समारोह का शुभारम्भ मंगलदीप विद्या मंदिर (मानसिक दिव्यांगों के स्कूल) की प्रबंधक मनोरमा जोशी , दृष्टिहीन संघ के अध्यक्ष डॉ बी एस राणा और अन्य अतिथि जनों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं के बीच सुश्री हेलन केलर के जीवन पर अधारित भाषण प्रतियोगिता भी कराई गईं वहीं प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह में दृष्टि बाधितों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। दृष्टि हीन शाखा के जिलाध्यक्ष डॉ बी एस राणा ने कहा कि समाज सेविका शिक्षा विद स्व हेलन केलर के कार्यों, व्यक्तित्व से सीख लेने और जरूरत मंद और दिव्यांग जनों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। दिव्यांग जनों को एक बेहतर मंच मिल सके इसके लिए प्रयास करने चाहिए।
आयोजक मण्डल के सदस्य कमल कुमार बिष्ट ने कहा कि हेलन केलर ने असहाय और असमर्थो की सहायता कर दिव्यांगजनों के लिए प्रेरणा श्रोत के रूप में दुनिया के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री शची शर्मा ने मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवा अधिनियम 2015और दिव्यांगजनों के अधिकार व निः शुल्क विधिक सहायता आदि के संदर्भ में जानकारी दी। हेलन केलर जयंती समारोह में राष्ट्रीय दृष्टि हीन संघ के उपाध्यक्ष चंद्र मणि भट्ट, समाज सेवी डॉक्टर जे सी दुर्गापाल, संघ के महासचिव महेंद्र सिंह आधिकारी, महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गा पाल, ग्रीन हिल्स संस्था की अध्यक्ष डॉ वसुधा पंत, आनंद सिंह बगड़वाल , ऊषा बोरा, जया पाण्डे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।