दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान व नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) एवं स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) द्वारा निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप (मैडिकल,दंत चिकित्सा एवं फिजीयोथेरेपी परामर्श कैंप )दिव्य ज्योति जागृति संस्थान आश्रम, निरंजनपुर , देहरादून में ” मिशन आरोग्य एवं मिशन चिरंजीवी भारत “ के अंतर्गत आम जनमानस के लिए आयोजित किया गया. जिसमें पीजीआई चंडीगढ, एम्स एवं दून अस्पताल के डाक्टरों द्वारा निशुल्क उपचार किया गया।
कैंप का उद्घाटन सुनील उनियाल “गामा” मेयर देहरादून द्वारा किया गया व डीजेजेएस एवं एनबीएफ को इस दैवीय कार्य के लिए शुभकामनाऐ प्रेषित की व दिव्य गुरू आशुतोष महाराज के चरणों में नमन अर्पित किया ।
इस मोके पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान , उत्तराखंड की कोआर्डिनेटर साध्वी सुश्री अरूणिमा भारती ने बताया कि स्वस्थ तन से ही स्वस्थ मन का निवास होता है,इसी से मनुष्य परमात्मा को प्राप्त कर सकता है।
कैंप में डा० अभय, वरिष्ठ सर्जन , गवर्मेंट दून मेडिकल कॉलेज,डा० योगेश्वरी, दंत चिकित्सक गवर्मेंट दून मेडिकल कॉलेज, डा० आयूष काला दंत चिकित्सक द्वारा निःशुल्क परामर्श किया गया।
इस मौके पर एनबीएफ एवं एसएपीटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपीसट डा० अनिरुद्ध उनियाल द्वारा आमजनमानस का निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श किया गया, और सभी आमजनमानस के लिए सदा निरोगी रहे यह भगवान बद्री केदार से प्रार्थना की।
इस कैंप में साध्वी जाह्नवी भारती दुर्गा प्रसाद उनियाल सिमरन कौर ऋषभ मिश्रा अभिजीत उनियाल खेमराज उनियाल एडवोकेट समिक्षा उनियाल एडवोकेट आशुतोष काला सौरव गोनियाल आकाश सोरव व अन्य कई गण्यमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।