दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून
कोटद्वार : कोटद्वार से विधायक रितु खंडूरी भूषण और विधानसभा अध्यक्ष आज अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंची और विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कार्यों का विभागीय अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने सिगड्डी में बन रही सिंचाई नहर का निरीक्षण किया व अधिकारियों को रोड किनारे से मिट्टी हटाने के निर्देश दिए। ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि करोड़ों रुपये के लागत से बनी सिंचाई नहर अब पूरी तरह बनकर तैयार है। इस नहर से सिगड्डी की जनता को कृषि में राहत मिलेगी।
इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने सिंचाई विभाग के साथ रामदयालपुर में बन रही सिंचाई गूलों का भी निरीक्षण किया और समय रहते कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
ऋतु खण्डूडी भूषण ने पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ मालन पुल का निरीक्षण किया। कार्य के प्रगति से नाखुश विधानसभा अध्यक्ष ने कार्य में तेजी लाने के सख़्त आदेश दिया। उन्होंने बरसात शुरू होने से पहले विभाग को मालन पुल के नीचे जमे मलवे को भी हटाने के निर्देश दिए।