कुमाऊँ एवं नागा रेजिमेंट केंद्र तथा संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत के संयुक्त प्रयासों से विद्यार्थियों को कराया शैक्षिक भ्रमण

 

दी टॉप टेन न्यूज़, देहरादून

अल्मोड़ा : कुमाऊँ एवं नागा रेजिमेंट केंद्र तथा संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत के संयुक्त प्रयासों से दिनांक 11 जून 2024 को सेना में विभिन्न पदों पर कमीशन लेने के लिए शिक्षार्थियों के लिए प्रेरक भ्रमण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ शिवराज सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि रानीखेत के समीपवर्ती इलाके के विभिन्न इंटर कॉलेज के 150 विद्यार्थियों ने इस भ्रमण में हिस्सा लिया।

सेंटर के शिक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अजय उपाध्याय के सानिध्य में उनकी टीम द्वारा विद्यार्थियों की काउंसलिंग कराते हुये विभिन्न पदों पर कमीशन हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी। तत्पश्चात प्रेरक फिल्म दिखाने के साथ साथ सेंटर के म्यूजियम, युद्ध स्मारक, सेंट्रल लाइब्रेरी एवं मानव संसाधन विकास केन्द्र का भ्रमण कराया गया ।

केन्द्र के कमांडेट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव, विशिष्ट सेवा मेडल ने बहुमूल्य समय निकाल कर शिक्षार्थियों से मुलाकात की और सेना में कमीशन लेने के लिए प्रोत्साहित किया । अन्त में वरुणा अग्रवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत ने सेना के प्रयासों की सराहना करते हुये भ्रमण में शामिल विद्यार्थियों से बातचीत की और उन्हें सेना में विभिन्न पदों पर रिक्तियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।

Verified by MonsterInsights