पानी और बिजली को लेकर भिकियासैण में आन्दोलन की तैयारी 10 जून को होगा भिकियासैण तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन

दी टॉप टेन न्यूज़, देहरादून

भिकियासैण (अल्मोड़ा) : जन सुरक्षा समिति के आह्वान पर आज नौला- मानिला देवी पेयजल योजना से आच्छादित गाँवों की एक बैठक मानिला देवी मंदिर पर बुलायी गई जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से सैंकड़ों लोगों शामिल हुए। बैठक में कहा गया कि पानी और विजली को लेकर क्षेत्र में हाहाकार मचा है । आम जनता में इस किल्लत को लेकर भारी रोष है। बैठक में आम राय से तय हुआ कि, 10 जून को भिकियासैण तहसील मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जायेगा यदि पीने के पानी और बिजली की समस्या में कोई सुधार नही हुआ तो तहसील मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जायेगा। जन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि, पिछले 18 जून को मुख्यमंत्री उतराखंड सरकार को उपजिलाधिकारी भिकियासैण के माध्यम से पानी की समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया गया था परन्तु आज भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा बिजली की आंख मिचौली से भी लोग परेशान हैं हरेक मिनट में विद्युत कटौती हो रही है परन्तु पिछले चार दिनों से पूरे क्षेत्र में घुप्प अन्धेरा छाया हुआ है सम्बंधित विभागों के अधिकारी जनता की बात सुनने के लिए तैयार नहीं हैं ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जंगबहादुर सिंह बिष्ट ने कहा कि विभाग पम्पों की रिपेयरिंग पर ही लाखों रुपए खर्च कर है परन्तु रिपेयरिंग किए हुए पम्प एक घंटे के लिए भी नहीं टिक पा रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि तुरंत इस योजना के पुनर्गठन के लिए आये पम्पों को लगाकर अतिशीघ्र जलापूर्ति की जाय। जिससे इस भीषण गर्मी में आम जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा यदि ऐसा नहीं हुआ तो जनता के सामने जन आंदोलन के शिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा ।

Verified by MonsterInsights