दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
नैनीताल : यू के सी एजूकेशन फाउंडेशन प्रोजेक्ट बियोंड एजूकेशन, नवी मुम्बई द्वारा दोगड़ा भुजिया घाट, नैनीताल के कारगिल शहीद मुकेश जीना राजकीय इंटर कॉलेज में एक गोष्टी और उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।
संस्था ने इस स्कूल की अपील पर यहां स्मार्ट क्लास के लिए करीब Rs 25,000/ में प्रोजेक्टर एवं स्क्रीन, कंप्यूटर लैब के लिए करीब Rs 40,000/- के दो नए कंप्यूटर अपने सदस्यों के सहयोग से दिए। इसके साथ ही लाइब्रेरी के लिए करीब 9000/- रूपए की विभिन्न विषयों की किताबें भी दी।
संस्था की तरफ से वरिष्ठ शिक्षाविद अंजू भट्ट , निर्मल न्योलिया , युवा साथी विनोद शाही एवं धीरज चन्द के साथ ही संस्था के संयोजक मुंबई से कैलाश उदय चन्द प्रोग्राम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वहीं स्कूल प्रिंसिपल खीमानंद भट्ट एवं उनके समस्त अध्यापकों ने मेहमानों का स्वागत किया और साथ ही बच्चों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पर सुंदर प्रस्तुति दी।
प्रिंसिपल ने विद्यालय की प्रगति की जानकारी दी और बताया इस साल दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम बहुत ही अच्छे रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बच्चों को अपना लक्ष्य बनाकर , उस पर चलने की सलाह दी। अंजू भट्ट मेम ने बच्चों को सरकार द्वारा शिक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं जैसे इंस्पायर अवार्ड , प्रतियोगिताओं के बारे में बताया। निर्मल सर ने बच्चों को अपने आसपास के चीज़ों और वातावरण में साइंस कैसा ढूंढ सकते हैं इस बारे में बताया साथ ही कहा वो विद्यालय के संपर्क में रहेंगे।
गाजियाबाद से आए विनोद शाही ने पढ़ाई लिखाई में टेक्नोलॉजी के महत्व पर प्रकाश डाला, और कहा इंटरनेट और मोबाइल का सही इस्तेमाल किया जाय तो पढ़ना लिखना आसान बनाया जा सकता है।
संयोजक कैलाश उदय चन्द ने कहा उनकी संस्था चाहती है सरकारी एवं आसाशकीय विद्यालयों में अपनी शिक्षा ले रहे बच्चों को भी अन्य बच्चों जैसी सुविधाएं मिलें और वो आगे चलकर तरक्की करें। संस्था आगे चलकर उत्तराखंड के सुदूर पहाड़ों में पिछड़े हुए शिक्षण संस्थानों के साथ काम करेगी।
इस अवसर पर पहली बार कई बच्चों ने मंच पर आकर, खुलकर अपने विचार रखे
स्कूल टीम ने संस्था का विशेष आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी का अच्छा उपयोग बच्चों के लिए किया जाएगा।