दी टॉप टेन न्यूज़, देहरादून
अल्मोड़ा : सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग एवं राज्य परियोजना प्रबंध ग्रुप नमामि गङ्गे उत्तराखंड द्वारा दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 मई से 21 जून तक आओ हम सब योग करें अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं नमामि गङ्गे अभियान के नोडल अधिकारी डॉ0 नवीन भट्ट ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सतपाल बिष्ट के संरक्षण में 21 मई से 21 जून तक अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत एवं बागेश्वर के साथ ही राज्य एवं देश के विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा।इसके साथ ही सम्पूर्ण भारतवर्ष के विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्रशिक्षु भी योग विज्ञान विभाग के इस अभियान से योग-स्वयंसेवक के रूप में जुड़कर योग सिखायेंगे जिसकी मॉनिटरिंग योग विज्ञान विभाग के शिक्षक करेंगे। विगतवर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षुओं द्वारा आओ हम सब योग करें अभियान के अंर्तगत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत जनपद के अलावा भी राज्य एवं देश के अनेक क्षेत्रों में निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिदिन 300 शिविर तथा माह में 9000 शिविर लगाकर लाखों लोगों को लोगों को इस अभियान से जोड़ा गया। इस वर्ष भी पांच लाख लोगों को निःशुल्क योग सिखाने का लक्ष्य रखा गया है।