दी टॉप टेन न्यूज, देहरादून
अल्मोड़ा : आगामी 11मई को राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में आज सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण शची शर्मा ने जनपद न्यायालय परिसर अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराया जायेगा। उन्होनें बताया कि 11मई को जनपद के सभी न्यायालयों में लोक अदालत आयोजित की जायेगी। लोक अदालत में फौजदारी के वाद जिनमें कानूनी राजीनामा हो सके, श्रम वाद, विवाह से सम्बन्धित वाद, अन्य दीवानी मामले, बैंक बाउंस मामले, मोटर एक्सीडेंट मामले, भूमि अधिग्रहण, राजस्व, उपभोक्ता फोरम वाद मोटर वाहन अधिनियम के लंबित वादों का निस्तारण लिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि लोक अदालत में ऐसे मामले भी निस्तारित किए जायेंगे जो अभि अदालत में आए नहीं है, जैसे चैक बाउंस के विवाद, लेबर नियोजन वाद, भरण पोषण, अन्य फौजदारी और दीवानी वाद।सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण ने वादकारियों व जनता से लोक अदालत का लाभ लेने की अपील की है।
शची शर्मा सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद अल्मोड़ा।