दी टॉप टेन न्यूज़, देहरादून
उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने वाली है, जिसमें सबसे पहले अक्षय तृतीया पर केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
वहीं आज सोमवार को विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योर्तिंगलिंग भगवान श्री केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी डोली पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से पूजा अर्चना के बाद सेना के बैंड के भक्तिमय धुन के साथ रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में केदारनाथ धाम को हुई रवाना।
आज सुबह भगवान श्री केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी मूर्ति लेकर डोली पंचकेदार गद्दी उखीमठ से गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी और यहां रात्रि प्रवास करेगी. 7 मई को पंचमुखी डोली गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर से चलकर फाटा में प्रवास करेगी. 8 मई को गौरीकुंड और 9 मई को गौरा माता मंदिर गौरीकुंड से चलकर शाम को श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगी. शुक्रवार 10 मई को सुबह सात बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थियों के दर्शन के लिए खुल जाएंगे।
बाबा श्री केदारनाथ जी की दिव्य पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली का शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान।
10 मई को प्रातः 07 बजे सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे बाबा केदार के कपाट। सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।#Kedarnath pic.twitter.com/FzLoLhfpgs
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 6, 2024
केदारनाथ के रावल भीमा शंकर लिंग ने बातया कि ग्याहरवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल से केदारनाथ के लिये रवाना हो गई है. अब दस मई को सुबह बाबा केदार के कपाट आम भक्तों के लिये खोल दिये जाएंगे. बताते चलें कि 10 मई को ही गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी खुल रहे हैं. इस तरह 10 मई से चारधाम यात्रा 2024 शुरू हो जाएगी. 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।