दी टॉप टेन न्यूज़, देहरादून
मुंबई : उत्तरांचल महासंघ, मुंबई ने अगस्त 2023 में उत्तराखंड मूल के कक्षा 10 वीं, 12 वीं और स्नातकी स्तर के छात्रों के अभिनंदन हेतु एक सत्कार समारोह आयोजित किया था l उसी कार्यक्रम के विस्तार में महासंघ ने रविवार,28 अप्रैल,2024 को प्रवासी उत्तराखण्डी युवाओं हेतु अपने बैनर तले Youth Connect Programme का मंचन किया।
उत्तराखंड भवन,वाशी, नई मुंबई में प्रस्तुत हुए इस युवा शक्ति समारोह में उत्तराखंड मूल के उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे 11 युवा छात्रों और विभिन्न कार्य क्षेत्रों में कार्यरत 10 युवा पेशेवरों को संवाद स्थापित करने के लिए एक वैचारिक संबोधन का आयोजन किया ।
छात्रों ने अपनी शंकाएं,अपनी आकांक्षाएं, अपने लक्ष्य और अपनी सीमितताओं का जिक्र करते हुए इच्छा प्रकट की, कि महासंघ को छात्रों की सुविधा व लाभ के हेतु समय समय पर ऐसे कार्यक्रम करते रहने चाहिए ताकि उन्हें एक दूसरे से आलंब मिल सके।
आमंत्रित युवा पेशेवरों ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए अपने अनुभवों और उपलब्धियों के आधार पर उन्हें मेहनत,धैर्य और अपनी क्षमताओं का अवलोकन कर अपने लिए सही विधा चुनने का परामर्श दिया।
प्रिंसिपल पद्मा नेगी, रिलायंस में इंजिनियर आशीष चौहान, उद्यमी नीतेश चंद्र कापड़ी, Business Development Manager राहुल सनवाल, Software Engineer प्रतीक चंद, ICICI Insurer दिनेश रावत, Charted Accountant नरेंद्र राठौर,Commercial DGM-finance हंसराज ओझा, Software Engineer देवराज सिंह और Multi Tasking तुषार कोटियाल – इन सभी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उन्हें या उनके साथियों से वे हमेशा सिर्फ विमर्श करने को ही तैयार नहीं हैं वरन छात्रों के लिए सेमिनार, वर्कशाप, करिअर गाइडेंस कैम्प आदि का नियोजन करने के लिए भी सदैव तत्पर हैं।
उत्तरांचल महासंघ, मुंबई की अध्यक्षा आनंदी गैरोला ने अतिथिगणों बहादुर सिंह बिष्ट, संजय सनवाल, हरीश बोरा, कुंदन सिंह गड़िया, हर्ष मनराल सहित दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आरंभ करने की अनुमति दी और कार्यक्रम का समापन युवा छात्र व युवा पेशेवर वक्ताओं को संस्था की ओर से सम्मानचिन्ह और गिफ्ट हैंपर भेंट कर किया।
इस युवा सम्मेलन को मंच पर प्रत्यक्ष रूप में अवतरित करने के लिए अध्यक्षा महोदया ने महासंघ के भूपेश गौनियाल कुसुम गुसाईं , भीम सिंह राठौर, आचार्य जयानंद सेमवाल व कैलाश उदय चन्द और समस्त कार्यकारिणी को विशेष धन्यवाद जाहिर किया।