रानीखेत में आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी का स्थापना दिवस मनाया गया

दी टॉप टेन न्यूज़, देहरादून

रानीखेत : आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी का स्थापना दिवस मनाया गया I इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता के साथ-साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई I वरिष्ठ वर्ग (बालक) क्रॉस कंट्री रेस में समीर भारती नीलकंठ सदन (प्रथम), भूपेश एवं हर्षित नंदा देवी सदन (द्वितीय) तथा हरीश त्रिशूल सदन ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया । वरिष्ठ वर्ग (बालिका) में तनुजा नंदादेवी सदन (प्रथम), आँचल नीलकंठ सदन (द्वितीय), दीपिका रावत त्रिशूल सदन (तृतीय) स्थान पर रहे I क्रॉस कंट्री रेस को विद्यालय के परिचारक गोपाल, गणेश तथा परिचारिका अर्चना के द्वारा शिक्षकों के निर्देशन में रवाना किया I इसके अतिरिक्त प्राथमिक वर्ग में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने कहा कि हमें इस प्रकार के कार्यक्रमों को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए तथा प्रत्येक बच्चे को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए विद्यालय की प्रार्थना सभा में विद्यालय के संगठन का गीत गाया गया। इस मौके पर सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों को निष्ठा पूर्वक करने का वचन लिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलेश जोशी, हेम पंत, गणेश बनकोटी, किरन जोशी, बृजेश जोशी, सैम स्मिथ, भूपेंद्र परिहार, गीता लुण्ठी, रचना सिंह, आशा बिष्ट, श्वेता सिंह, काबू सिंह महतो सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Verified by MonsterInsights